ब्लॉग आर्काइव

Pages

मंगलवार, 7 मार्च 2017

नाटक - और चिराग बुझ गया

आस्था समिति ने की नाटक और चिराग बुझ गया की शानदार प्रस्तुति 
उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र के प्रेक्षागृह में इलाहाबाद की नवोदित संस्था आस्था समिति ने संस्कृति कर्मी जमील अहमद की कहानी पर आधारित वरिष्ठ रंग निर्देशक अफजल खान द्वारा रूपांतरित नाटक और चिराग बुझ गया की मर्मस्पर्शी प्रस्तुति की नाटक आज की नौकरशाही मैं अपने अधिकार के लिए जीते मरते आम आदमी के दुख भरे जीवन की कहानी है नाटक में दिखाया गया है कि एक व्यक्ति अपने बच्चे के इलाज के लिए अपने ही फंड से पैसा निकालने के लिए अप्लाई करता है और नौकरशाही उसे पैसा देने में इतना वक्त लगा देती है कि उसका बच्चा मर जाता है इस कहानी ने दर्शकों को अंदर तक हिला कर रख दिया अफजल खान ने इसे अपनी निर्देशन की खूबियों के साथ कुछ इस तरह पेश किया क़ि नाटक का संदेश अपने पूरे प्रभाव के साथ दशकों तक पहुंचा यह नाटक आज के समय का ऐसा सच है जो पूरी भ्रष्ट व्यवस्था को उजागर कर देता है यह नाटक हमें बताता है कि नौकरशाही की जकड़बंदी में किस तरह से इमानदार आदमी के सपने मर रहे हैं आम आदमी की कोई सुनने वाला नहीं है और दुखद यह है कि आम आदमी भी आम आदमी का शोषण करने से बाज नहीं आ रहा है इस नाटक में सभी पात्रों ने बहुत अच्छा अभिनय किया बड़े बाबू की भूमिका मैं सचिन चंद्रा बेहद स्वाभाविक लगे चंदा की भूमिका मैं रेनू राज सिंह ने अपने अभिनय की अमिट छाप छोड़ी ऐसा लगा जैसे यह भूमिका इनके लिए ही बनी थी रेनू का अभिनय बहुत स्वाभाविक था अन्य भूमिकाएँ भी काफी प्रभावशाली रही आम आदमी की भूमिका और उसकी पत्नी की भूमिका भी दिल को छू लेने वाली थी अफजल खान ने सभी कलाकारों को खूब अच्छी तरह प्रशिक्षित किया यह जरूर था कि अधिकतर पात्रों की आवाज नाटक के अनुसार कल्टीवेट नहीं थी जिसके कारण उनकी आवाज का थ्रो बहुत कम था उनकी आवाज दर्शकों तक पूरी तरह पहुंच नहीं रही थी यह नाटक इसके कथानक के कारण बार बार किया जाना चाहिए आज के दौर की यह सच्चाई जब बार-बार कही जाएगी तब शायद लोग सामाजिक परिवर्तन के बारे में सोचेंगे गौरतलब है कि इस प्रस्तुति के मुख्य अतिथि इलाहाबाद संग्रहालय के निदेशक और वरिष्ठ संस्कृतिकर्मी राजेश पुरोहित रहे उन्होंने पूरा नाटक देखा और सभी रंगकर्मियों को नाटक के अंत में उनका अभिनंदन करते हुए उन्हें अपना आशीष और शुभकामनाएं दी । नाट्य प्रस्तुति के इस विशेष कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ रंग अभिनेत्री सफलता श्रीवास्तव ने पूरी खूबसूरती और आत्मविश्वास के साथ किया ।
ऑल इंडिया न्यू थिएटर इस शानदार प्रस्तुति के लिए आस्था समिति के सभी सदस्यों को बहुत सारी बधाई देता है और उम्मीद करता है कि जल्दी ही उनकी और अच्छी प्रस्तुतियां देखने को मिलेगी रिपोर्ट अजामिल
** इस प्रस्तुति के सभी चित्रों का छायांकन वरिष्ठ छायाकार विकास चौहान ने किया है ।











































कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें